जम्मू में थार चालक की क्रूरता: बुजुर्ग को दो बार कुचला, वीडियो वायरल #sh...

जम्मू के गांधी नगर में 27 जुलाई 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक थार चालक, मनन आनंद, ने तेज रफ्तार से स्कूटी सवार 65 वर्षीय कमल दत्त को टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने गाड़ी रिवर्स कर बुजुर्ग को दोबारा कुचल दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चालक ने बुजुर्ग को गालियां दीं और धमकी दी, फिर मौके से फरार हो गया। घायल कमल दत्त को राहगीरों ने GMC अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक है। पुलिस ने गांधी नगर थाने में धारा 281, 109 और 125(a) (BNS) के तहत केस दर्ज किया और गाड़ी जब्त कर ली। आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोग इसे जानबूझकर किया गया हमला मान रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment