अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 जुलाई 2025 को स्कॉटलैंड में यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में शांति वार्ता के लिए नई डेडलाइन दी। पहले दी गई 50 दिन की मोहलत को घटाकर अब 10-12 दिन (7-9 अगस्त 2025) कर दिया गया है। ट्रंप ने पुतिन पर निराशा जताते हुए कहा कि रूस द्वारा कीव सहित यूक्रेनी शहरों पर हमले जारी हैं, जिससे शांति प्रयास बाधित हो रहे हैं। अगर इस अवधि में प्रगति नहीं हुई तो रूस और उसके व्यापारिक साझेदारों पर 100% टैरिफ और सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप के इस कदम की सराहना की, जबकि रूस ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment