#isro #nasa का #NISAR सैटेलाइट लॉन्च#shortnews #shortfeed #आजकीताजाखबर

30 जुलाई 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नासा के साथ मिलकर विकसित निसार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 रॉकेट के जरिए भारतीय समयानुसार शाम 5:40 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च किया। 2,392 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट 747 किमी ऊंची सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित हुआ। निसार दुनिया का पहला दोहरी-फ्रीक्वेंसी रडार सैटेलाइट है, जो नासा के L-बैंड और इसरो के S-बैंड रडार का उपयोग करता है। यह 242 किमी चौड़े स्वाथ के साथ हर 12 दिन में पृथ्वी की सतह को स्कैन करेगा, जो भूकंप, भूस्खलन, ग्लेशियर हलचल, और जलवायु परिवर्तन जैसे बदलावों को 5-10 मीटर रिज़ॉल्यूशन के साथ मॉनिटर करेगा। 1.5 बिलियन डॉलर की लागत वाला यह मिशन आपदा प्रबंधन, कृषि, और पर्यावरण अध्ययन के लिए खुले डेटा प्रदान करेगा। इसरो ने S-बैंड रडार, सैटेलाइट बस, और लॉन्च सेवाएं दीं, जबकि नासा ने L-बैंड रडार और 12 मीटर का परावर्तक एंटेना प्रदान किया। यह भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग का ऐतिहासिक कदम है।

No comments:

Post a Comment