Aaj Tak नॉनस्टॉप 100: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त


जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे में पिछले 48 घंटे से जारी बर्फबारी से बुरा हाल है. हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. जोजिला में बर्फबारी के बीच फंसे 2 ट्रक पिछले तीन दिनों से वहां फंसे हुए हैं. आसपास खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं था. बाद में बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने रेस्क्यू कर ड्राइवरों को निकाला. वहीं, राजौरी का मुगल रोड फिर से खोल दिया गया है. दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर, हिमाचल के चंबा में भी बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिवाली के अवसर पर आज अयोध्या में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की महत्वपूर्ण खबरें.


No comments:

Post a Comment