2.0 पहले दिन तोड़ेगी TOH का रिकॉर्ड! 50 करोड़ कमाने की उम्मीद

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 गुरुवार को रिलीज हो रही है. इसका बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म 14 भाषाओं में रिलीज होगी. दो बड़े स्टार, मेगा बजट और वीएफएक्स के कारण ये फिल्म अपने आप में अनोखी बन गई है. अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, फर्स्ट डे के मामले में 2.0 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. अब यह रिकॉर्ड 2.0 तोड़ सकती है.
फ‍िल्म में 2 बड़े स्टार हैं; रजनीकांत और अक्षय कुमार. पहली बार अक्षय साउथ की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. वो भी निगेटिव किरदार में. वे क्रोमैन लुक में दिखेंगे. ये गेटअप पाने के लिए उन्होंने हैवी मेकअप लिया है. ट्रेलर और पोस्टर में अक्षय का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं खिलाड़ी कुमार के इस लुक पर उनकी बेटी का क्या रिएक्शन था?
अक्षय कुमार का क्रोमैन लुक फैंस को डरा रहा है. हैरानी की बात ये है कि एक्टर की बेटी नितारा, पापा का ये लुक देखकर बिल्कुल डर नहीं लगा.  अक्षय ने कहा, ''मेरे लुक ने नितारा को डराया नहीं, क्योंकि मेरे मेकअप के दौरान वो आसपास रहा करती थी. उसने पूरा मेकअप प्रोसेस देखा है और वो जानती है कि उसके पिता के साथ कुछ किया जा रहा है.''


No comments:

Post a Comment