ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C 43, 8 देशों की 30 सेटेलाइट्स के साथ भरी उड़ान


भारतीय रॉकेट धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी द्वारा 31 उपग्रहों को आज श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किया गया. इस अभियान में इसरो के अंतरिक्षयान पीएसएलवी सी43 के साथ आठ देशों के 30 उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए. इन सभी 30 सैटलाइट्स को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो द्वारा पीएसएलवी 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट और 30 अन्य उपग्रहों के साथ गुरुवार को सुबह 9.58 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया. 30 अन्य उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है. प्रक्षेपण यान के रवाना होने के बाद महज 112 मिनट में संपूर्ण अभियान पूरा हो जाएगा
इसरो ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी43 का प्रक्षेपण हुआ. यह पीएसएलवी-सी43 अभियान का प्राथमिक उपग्रह है. पीएसएलवी इसरो का तीसरी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है.
17 मिनट से अधिक की उड़ान भरने पर पीएसएलवी रॉकेट द्वारा हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया गया जो वहां पांच साल तक रहेगा.
सभी 30 उपग्रह 504 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किए गए. इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं.


No comments:

Post a Comment