WhatsApp का ये नया फीचर करेगा यूजर्स का मूड खराब


इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब तक विज्ञापन फ्री है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत जल्द खत्म होगी. वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिए जाने से जुड़ी रिपोर्ट्स पहले भी आपने पढ़ी होंगी. लेकिन अब लगभग ये साफ हो चुका है की अगले एक महीने संभवतः 2019 की शुरुआत से आपको वॉट्सऐप पर भी विज्ञापन मिलने शुरू होंगे.
वॉट्सऐप पर विज्ञापन का ये होगा तरीका
चूंकि वॉट्सऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी अलग है और उनके मुकाबले यह ज्यादा पर्सनल भी होता है. इसलिए कंपनी वॉट्सऐप स्टेटस फीचर में विज्ञापने देने की तैयारी की है. ठीक ऐसा ही ऐड का मॉडल इंस्टग्राम में है जो फेसबुक की ही कंपनी है. वॉट्सऐप स्टेटस फीचर में विज्ञापनों की शुरुआत एक साथ एंड्रॉयड और iOS पर होगी. लेकिन आपके पास इसे बंद करने का ऑप्शन नहीं होगा. यानी विज्ञापन देखना आपके लिए जरूरी होगा.
वॉट्सऐप पर टार्गेटेड ऐड देने के खिलाफ थे वॉट्सऐप के फाउंडर्स
वॉट्सऐप के दोनों फाउंडर्स प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त थे और वो वॉट्सऐप पर विज्ञापन देने के भी खिलाफ थे. लेकिन वॉट्सऐप को इसके दोनों फाउंडर्स ब्रिएन और जेन ने फेसबुक के हाथों बेच दिया था. अब दोनों ही फाउंडर्स वॉट्सऐप का हिस्सा नहीं हैं और फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग इसे अपनी तरह से चला रहे हैं.
फेसबुक ने ये हिंट कई बार दिया है कि वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिए जाएंगे, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि इसमे किस तरह के ऐड होंगे. सिर्फ स्टेटस में विज्ञापन मिलेंगे या फिर कंपनी कोई और मॉडल लेकर आएगी.
पॉपुलर वॉट्सऐप न्यूज पोर्टल WAbetainfo ने ट्विटर पर एक पोल किया. इसमें पूछा गया कि क्या स्टेटस ऐड फीचर के बाद भी आप वॉट्सऐप यूज करते रहेंगे? यह विज्ञापन स्टेटस अपडेट्स के बीच दिखेंगे, चैट्स में नहीं.
इस पोल में 60 फीसदी लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करते रहेंगे, जबकि 40% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करना छोड़ देंगे. 


Shocking : 12,000 वेबसाइट बैन के बावजूद भी इंटरनेट पर लीक हुई रजनीकांत क...

QUICK REVIEW 2.0 LIVE : पिछली फिल्म रोबोट से कहीं आगे निकल गई है रजनीकां...

2.0: लोगों पर चढ़ा खुमार, शो शुरू होने से पहले बिके 1.3 मिलियन टिकट

सुपरस्टार रजनीकांत को साउथ में यूं ही नहीं भगवान् की तरह पूजा जाता है. इसकी जीती जागती मिसाल है उनकी आने वाली फिल्म ‘2.0’ जिसने रिलीज होने से पहले ही तहलका मचा रखा है. हालांकि, आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से लोगों में क्रेज था. लेकिन जो खबर आपको हम बताने जा रहे हैं, वो बेहद जबरदस्त है.
शो शुरू होने से पहले बिके 1.3 मिलियन टिकिट
अब इसे रजनीकांत का लोगों के सिर पर चढ़ा खुमार न कहें तो क्या कहें? अब भला उनकी फिल्मों के आने से पहले ही इतना धमाल मचा है तो सोचिए कि फिल्म को जब 2-3 दिन बीत जाएंगे तब क्या होगा? खैर, आपको बता दें कि फिल्म का पहला शो शुरू होने से पहले तक इसके 1.3 मिलियन टिकिट बिक चुके हैं. अब आप इसे हमारी तरफ से किया गया मजाक न समझें. हम आपको हकीकत में बता रहे हैं. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि बुक माई शो नाम की वेबसाइट ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के दौरान 1.3 मिलियन टिकिट बेच डाले थे. वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी है कि फिल्म ने तमिल रीजन में ‘बाहुबली’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से भी बेहतरीन एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ अब भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन एडवांस बुकिंग दर्ज कराने वाली फिल्म बन गई है.
With best adv booking of the year so far in TN, is heading for a Monsterous Opening in TN tomorrow..

TN Govt has allowed 5 shows per day.. 3D version is a revenue booster..

593 people are talking about this
शंकर की मेहनत रंग लाई

आपको बता दें कि, फिल्म के रिव्यूज अब तक जितने भी किए गए हैं, वो काफी अच्छे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के आखिरी 20 मिनट बेहद कमाल के हैं, जिस पर से आपकी नजरें हटेंगी ही नहीं. कुल मिलाकर कहें तो जितनी मेहनत फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने की थी वो आखिरकार सफल होती दिख रही है.



ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C 43, 8 देशों की 30 सेटेलाइट्स के साथ भरी उड़ान


भारतीय रॉकेट धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी द्वारा 31 उपग्रहों को आज श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किया गया. इस अभियान में इसरो के अंतरिक्षयान पीएसएलवी सी43 के साथ आठ देशों के 30 उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए. इन सभी 30 सैटलाइट्स को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया गया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो द्वारा पीएसएलवी 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट और 30 अन्य उपग्रहों के साथ गुरुवार को सुबह 9.58 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया. 30 अन्य उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है. प्रक्षेपण यान के रवाना होने के बाद महज 112 मिनट में संपूर्ण अभियान पूरा हो जाएगा
इसरो ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी43 का प्रक्षेपण हुआ. यह पीएसएलवी-सी43 अभियान का प्राथमिक उपग्रह है. पीएसएलवी इसरो का तीसरी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है.
17 मिनट से अधिक की उड़ान भरने पर पीएसएलवी रॉकेट द्वारा हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया गया जो वहां पांच साल तक रहेगा.
सभी 30 उपग्रह 504 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किए गए. इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं.


First Review: Movie 2.o , रजनीकांत की बेटी ने देखी 2.0, बताया कैसी है फिल्म


रजनीकांत और अक्षय कुमार के अभिनय से सजी फिल्म 2.O गुरुवार को रिलीज हो गई. फैंस के बीच थलाइवा का रोबोटिक अंदाज धूम मचाने को तैयार है. करीबन 600 करोड़ के बजट में बनी 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन 50 करोड़ होने का अनुमान है. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने 2.O देख ली है. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है.

सौंदर्या ने ट्वीट कर लिखा- ''ओह माई गॉड. 2.O इस दुनिया से परे है.'' सौंदर्या के अलावा भी कई लोगों ने फिल्म देख ली है. उन्होंने रजनीकांत की फिल्म के क्लाइमेक्स की तारीफ की है.
उनका कहना है, ''क्लाइमेक्स के साथ 2.O के आखिरी 20 मिनट विजुअल ट्रीट की तरह हैं. इन सीन्स में अकल्पनीय स्पेशल इफेक्ट और विजुअल ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि ये किसी भी इंडियन फिल्म का बेस्ट क्लाइमेक्स सीन है.''

2.O की खासियत है VFX

2.O एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें रजनीकांत एक बार फिर रोबोट बने हुए दिखेंगे. एस शंकर के निर्देशन में बनी मूवी की खासियत इसके VFX हैं. इसमें हाई टेक्नॉलजी के ग्राफिक्स इस्तेमाल किए गए हैं.  2.O के वीएफएक्स होश उड़ाने वाले हैं. फिल्म के वीएफएक्स पर भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया है. ये 2010 की मूवी रोबोट का सीक्वल है. इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है.

क्या ठग्स का रिकॉर्ड तोड़ेगी 2.O?

खबर है कि फिल्म ने प्री-रिलीज बिजनेस से 370 करोड़ कमा लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2.0 भारत में 7850 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, फर्स्ट डे के मामले में 2.0 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. अब यह रिकॉर्ड 2.0 तोड़ सकती है.


2.0 पहले दिन तोड़ेगी TOH का रिकॉर्ड! 50 करोड़ कमाने की उम्मीद

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 गुरुवार को रिलीज हो रही है. इसका बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म 14 भाषाओं में रिलीज होगी. दो बड़े स्टार, मेगा बजट और वीएफएक्स के कारण ये फिल्म अपने आप में अनोखी बन गई है. अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, फर्स्ट डे के मामले में 2.0 ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. अब यह रिकॉर्ड 2.0 तोड़ सकती है.
फ‍िल्म में 2 बड़े स्टार हैं; रजनीकांत और अक्षय कुमार. पहली बार अक्षय साउथ की किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. वो भी निगेटिव किरदार में. वे क्रोमैन लुक में दिखेंगे. ये गेटअप पाने के लिए उन्होंने हैवी मेकअप लिया है. ट्रेलर और पोस्टर में अक्षय का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं खिलाड़ी कुमार के इस लुक पर उनकी बेटी का क्या रिएक्शन था?
अक्षय कुमार का क्रोमैन लुक फैंस को डरा रहा है. हैरानी की बात ये है कि एक्टर की बेटी नितारा, पापा का ये लुक देखकर बिल्कुल डर नहीं लगा.  अक्षय ने कहा, ''मेरे लुक ने नितारा को डराया नहीं, क्योंकि मेरे मेकअप के दौरान वो आसपास रहा करती थी. उसने पूरा मेकअप प्रोसेस देखा है और वो जानती है कि उसके पिता के साथ कुछ किया जा रहा है.''


जब जर्मनी-फ्रांस एक हो सकते है तो भारत-पाकिस्तान क्यों नहीं: इमरान खान

रजनीकांत की 2.0 से खुश नहीं है टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बॉडी, कहा- बैन करें


फिल्म 2.0 के खिलाफ टेलीकॉम ऑपरेटरों ने छेड़ी जंग. आखिर क्यों सेंसर बोर्ड से मूवी का सर्टिफिकेशन रद्द करने की मांग की?



ऐपल को पीछे छोड़ कुछ समय के लिए दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनी माइक्रोसॉफ्ट


दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनने के लिए ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट में कांटे की टक्कर चल रही है. इसकी क्रम में कुछ समय के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ऐपल को पीछे छोड़ा.



WhatsApp पर आया नया फीचर, आपके काफी काम का है


इंस्टैंट मैसेजिंग वॉट्सऐप में एक नया फीचर जुड़ा है. दरअसल यह वॉयस मैसेज यूज करने का अनुभव बदलने के लिए है. वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज का फीचर है जिसके तहत आप अपनी वॉयस रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते हैं.

Madhya Pradesh Elections: चुनाव ड्यूटी कर रहे 3 अधिकारियों की मौत

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर इस समय मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ दिख रही है. इस बीच, राज्य में चुनाव के दिन तीन चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई है.
गुना में चुनाव अधिकारी की मौत
बमोरी विधानसभा के परांठ मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सोहनलाल बाथम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को लाइन में लगा रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. गुना के अलावा इंदौर में भी दो चुनाव अधिकारियों की मौत हुई है.

सस्ते हो सकते हैं 2.0 के टिकट, कोर्ट ने पूछा- महंगे क्यों हैं


1947 के बंटवारे के बाद अपने सिख भाई से अब जाकर मिलीं दो मुस्लिमें बहनें

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेपकांड: बिहार सरकार को SC की फटकार के बाद तेजस्वी...

UP में जाट, गुर्जर...लिखे वाहनों की धरपकड़ शुरू, अफसर बोले- जात पे न पात...

मुंबई हमले के आरोपियों का सुराग देने वालों को मिलेगा 50 लाख डॉलर का इनाम

अंधाधुन के निर्देशक अब सैफ अली खान के साथ बनाएंगे फिल्म

तलाक के 4 साल बाद ऋतिक ने सुजैन को लिखा इमोशनल नोट, छलके जज़्बात

फिल्मों में डेब्यू करेंगी हिना खान, कसौटी.. से चल रहीं गायब

'कचरे' में कपल को मिला लॉटरी टिकट, जीते 12.68 करोड़ रुपये

इरफान आ रहे हैं भारत! त्र्यम्बकेश्वर में करेंगे भगवान शिव की पूजा

कहा जाता है कि जब किसी की किस्मत चमकती है तो वो किसी भी वक्त और कैसे भी चमक सकती है. ये बात हाल ही में सच साबित हुई जब एक कपल को कचरे में एक लॉटरी टिकट मिला और वो उस लॉटरी से करोड़ों रुपये जीत गए और एक ही दिन में उन्हें करोड़ों का फायदा हो गया. जानते हैं यह मामला कहां का है और किस तरह से उनकी किस्मत चमक गई दरअसल ये मामला है अमेरिका के लुइसियाना का जहां रहने वाले एक कपल ने कूड़े में मिले लॉटरी टिकट से 1point8 मिलियन डॉलर यानी करीब 12point68 करोड़ रुपये जीत लिए. हालांकि टैक्स काटने के बाद उन्हें सिर्फ 1point27 मिलियन डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.बता दें कि हैरोल्ड और टीना को यह टिकट घर की सफाई करते वक्त मिला था. लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार यह टिकट 6 जून लॉटरी लोटो ड्रॉ की थी और इसका रिजल्ट घोषित हुए भी काफी वक्त हो गया था. उस वक्त उन्होंने इस टिकट को ढूंढा था लेकिन वो मिली नहीं लेकिन इस क्लेम की करने की आखिरी तारीख से पहले उन्हें ये टिकट मिल गई. कपल के अनुसार वो कहीं से आए और उन्होंने घर की सफाई की और उस दौरान यह टिकट नाइटस्टैंड के पास मिला जहां पहले चेक नहीं किया था. उसके बाद उन्होंने लॉटरी की वेबसाइट पर देखा और सभी नंबर मिल गए और उनके पास इसके लिए क्लेम करने का भी वक्त था. नियमों के मुताबिक किसी भी लॉटरी की घोषणा होने के बाद उसके इनाम पर 180 दिन में दावा किया जा सकता है. 15 दिन बाद टिकट मिलता तो वह मान्य नहीं होता.

अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे बाल-बाल बचे, टेक ऑफ से ठीक पहले रनवे पर आ गई ...

सोनाक्षी सिन्हा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पैसे लिए लेकिन कार्यक्रम में नह...

धर्म संसद से पहले छावनी बनी अयोध्या, 70 हजार जवान तैनात, शाम को पहुंचेंग...

राहुल महाजन ने की तीसरी शादी, एक्स वाइफ डिम्पी का ऐसा है रिएक्शन

YouTube पर ऐड से परेशान तो आपके लिए है अच्छी खबर

राहुल महाजन ने फिर रचाई शादी, 18 साल छोटी हैं तीसरी पत्नी

भारत करेगा 123 हंटर हेलीकॉप्टर का निर्माण, समुद्र में चीन की पनडुब्बियों...

अंडमान में मौत: उसने कहा, 'मैं आपसे प्यार करता हूं'...बदले में मिला घातक...

अमेरिका से पकिस्तान को मिलने वाली 1.66 अरब डॉलर की सहायता रोकी गई : पेंटागन

अंडमान में अमेरिकी पर्यटक की हत्‍या, बाहरी दुनिया से अलग-थलग सेंटिनली जन...

डॉक्टर देता था ड्रग इंजेक्शन, फिर लड़कियों के साथ हुए 34 रेप

सैफ के साथ इस फिल्म से डेब्यू करेंगी पूजा बेदी की बेटी आलिया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ऐलान- अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, पति न...

अफगानिस्तान: काबुल में धार्मिक सभा में विस्फोट में 40 लोगों की मौत, 60 घायल

अमिताभ बच्चन ने चुकाया किसानों का कर्ज़

सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामलों में पहली बार किसी दोषी को मौत की सजा सु...

महानदी पर बने पुल से नीचे गिरी बस, 30 यात्री सवार थे; कई मौतों की आशंका

पुलिस पूछताछ में शेरा ने किए कई खुलासे, सलमान खान को दी थी जान से मारने ...

Sakeela Poster: 90 के दशक की अडल्‍ट स्‍टार के अंदाज में नजर आईं ऋचा चड्ढा

अक्षय कुमार ने खोला सबसे बड़ा राज, बोले- ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ प...

अक्षय कुमार ने खोला सबसे बड़ा राज, बोले- ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ प...

दुनिया का 5वां सबसे खतरनाक रोग COPD, सिगरेट ना पीने वाले भी इसकी चपेट में

Arvind Kejriwal Attacked By Red Chilly In Delhi Secretariat

केजरीवाल की आंखों में अज्ञात शख्स ने डाला मिर्च पाउडर, सुरक्षाकर्मियों न...

गुजरात में मिला इंसान के पूर्वज का 110 लाख साल पुराना अवशेष

लालू के घर से रोते हुए निकलीं ऐश्वर्या की मां, राबड़ी से मिलने पहुंची थी...

मराठा समुदाय को स्वतंत्र आरक्षण का रास्ता साफ, फडणवीस कैबिनेट ने बिल को ...

इस शॉपिंग मॉल की रखवाली करता है एक अजीबोगरीब चौकीदार, देखते ही निकल जाएग...

सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस ने पति पर लगाया रेप का आरोप, बो...

आखिरी फेरे में पिता के गले लगकर फूट फूट कर रोईं दीपिका पादुकोण, रणवीर को...

निक जोनस की बीमारी के बारे में पता चलते ही प्रियंका को आया प्यार, Kiss क...

राजस्थान की 'रानी' से भी अमीर जमींदार पार्टी की कामिनी जिंदल, 287 करोड़ ...

पीएम बाइक पर सवार होकर आज रवाना करेंगे भाजपा की 'कमल संदेश रैली'

कनाडा ने दुनिया से कहा, फिलहाल उसके यहां ना भेजें कोई भी डाक, जानिए क्या...

फैशन डिजाइनर माला ने जिस शख्स को जेल से बाहर निकाला, उसी ने की हत्याः बहन

जिस सड़क पर हुई थी मालिक की मौत, 80 दिन से उसी रास्ते पर इंतजार कर रहा ह...

इस अजीबोगरीब जीव को मिला है अमरता का वरदान, इसकी खूबियां आपको कर देंगी ह...

रेल मंत्री पीयूष गोयल पर हमला, नाराज लोगों ने गमले फेंककर मंच से उतारा, ...

शादी के बाद LEAk हुई दीपिका पादुकोण की पहली फोटो, रिश्‍तेदारों के साथ आई...

आंध्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में सीबीआई के लिए दरवाजे बंद

शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी नेहा धूपिया, अंगद बेदी के घरवालों न...

एक नहीं तीन प्रेमिकाओं के शौक पूरा करने में प्रेमी पहुंच गया जेल, कहानी ...

योगी और संघ के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले के खिला...

एससी-एसटी एक्ट में सवर्णों पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, विवेचना के बाद...

MeToo कैंपेन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी घिरे, निहारिका सिंह ने लगाए ऐसे आरोप


यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए मी टू कैंपेन में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फंसते नजर आ रहे हैं। उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड और पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह ने एक ट्वीट के जरिए उन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। यह मामला बॉलीवुड में चर्चा का सबब बना है।
उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना निवासी बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक वर्ष पूर्व अपनी पुस्तक आर्डिनरी लाइफ में अपने प्रेम संबंधों का खुलकर जिक्र किया तो पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिह ने इसका खुलकर प्रतिकार किया था। पुस्तक में नवाजुद्दीन ने अपने कई अनछुए पहलुओं का जिक्र किया था लेकिन अब मी टू कैंपन शुरू होने के बाद निहारिका ने एक पुराने वाकये से पर्दा उठाया है।
एक पत्रकार को किए गए ट््‌वीट में निहारिका ने लिखा है कि एक बार उन्होंने नवाजुद्दीन को ब्रेकफास्ट के लिए घर पर बुलाया था। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला नवाजुद्दीन ने उन्हें कसकर पकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद वह उनकी पकड़ से छूट सकीं। निहारिका आगे लिखती हैं कि इस घटना के बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई।
पीछा नहीं छोड़ रहे विवाद
अभिनय में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद भी नवाजुद्दीन का विवादों से नाता नहीं छूट पा रहा। दो वर्ष पूर्व नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई की पत्नी ने उन पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया था जबकि गत वर्ष कस्बे में रामलीला में मारीच की भूमिका निभाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।


टीपू जयंती पर कर्नाटक में घमासान जारी, भाजपा के प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू


टीपू जयंती समारोह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विभिन्न समूहों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आज कर्नाटक में टीपू जयंती मनाई जा रही है। कर्नाटक सरकार ने इसके लिए पुख्ता इंतेजाम कर लिए हैं वहीं दूसरी तरह भाजाप इसका विरोध कर रही है। टीपू जयंती पर कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे समारोह के एक दिन पहले इसके खिलाफ भाजपा ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। तनाव को देखते हुए कोडागु, हुबली और धारवाड़ में धारा 144 लागू कर दी गई है।
पार्टी ने सरकार से जश्न समारोह को रद्द करने की अपील करते हुए बेंगलुरू, मैसूर और कोडागू में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया। जदएस-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार की नीति को बरकरार रखते हुए 10 नवम्बर को टीपू जयंती मनाई जाएगी।
इसके बाद ही भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कुमारस्वामी डॉक्टर की सलाह के मद्देनजर अगले तीन दिन तक किसी आधिकारिक समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। टीपू जयंती पर आयोजित प्रमुख समारोह का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर करेंगे।
कोडागु में 2016 और 2017 में टीपू जयंती के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार ने घोषणा कर दी है कि वह बीजेपी के विरोध के बावजूद इस वर्ष भी 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जयंती अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक ही मनाएगी। बीजेपी ने मैसूर के शासक को अत्याचारी करार दिया है।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि एक अत्याचारी के जन्मदिन को मनाए जाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान हिंदू विरोधी थे। बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि जब पिछली कांग्रेस सरकार ने टीपू जयंती मनाने का फैसला किया था उस समय उनका काफी विरोध हुआ था।
इससे पहले येदियुरप्पा ने भी इसका विरोध करते हुए कहा था हम टीपू जयंती का विरोध कर रहे हैं और लोगों के हित में राज्य सरकार को इसे रोकना चाहिए। उन्होंने कहा टीपू जयंती मनाने के पीछे सरकार की मंशा केवल मुस्लिम समुदाय को संतुष्ट करने की है।विरोध के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी ने आधिकारिक कार्यक्रम में बाधा डाली तो उसे कानून का सामना करना होगा।


जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी किए ढेर


3 साल की बच्ची के मुंह में 'सुतली बम' फोड़ने वाला अब भी फरार, हत्या की कोशिश का मामला दर्ज


दिवाली से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिस बच्ची की मुंह में सुतली बम यानी पटाखा फोड़ा गया था उसही हालत अब पहले से थोड़ी बेहतर है. हलांकि मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मिलक में तीन साल की मासूम बच्ची के मुंह में कथित रूप से पटाखा रखकर फोड़ने की घटना को पुलिस ने संदिग्ध बताया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इस हृदयविदारक घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. बता दें कि बच्ची के पिता शशिपाल का आरोप है कि आरोपी हरपाल ने चॅकलेट के बहाने उनकी बेटी आयुषी के मुंह में पटाखा रखकर जला दिया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई.
थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपी हरपाल के छिपने के स्थानों पर दबिश डाली जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, कपिल ने प्रारंभिक छानबीन के आधार पर इस बात से इनकार किया कि आरोपी ने बच्ची के मुंह में पटाखा रखकर फोड़ा था. उन्होंने कहा कि असल में आरोपी बच्ची के घर पास पटाखे छोड़ रहा था. घर के बाहर खेल रही बच्ची ने उनमें से ही कोई अधजला पटाखा उठा लिया और फूंक मारकर फोड़ने का प्रयास करने लगी. अचानक पटाखा फूट गया और बच्ची घायल हो गई.
थाना प्रभारी के अनुसार घटना के संबंध में पुलिस ने बच्ची के पिता मिलक गांव निवासी शशिपाल की तहरीर के आधार पर हरपाल के खिलाफ भादंसं की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया था. उन्होंने बताया कि बच्ची फिलहाल सरधना के ही अस्पताल में भर्ती हैं जहां उसकी हालत अब पहले से बेहतर है.
पुलिस में दर्ज तहरीर के अनुसार शशिपाल की बेटी आयुषी 3 छोटी दीपावली की शाम घर के आंगन में खेल रही थी. उसी समय गांव का हरपाल उनके घर में घुस आया. उसने चॅकलेट के बहाने आयुषी के मुंह में पटाखा रखकर जला दिया. पटाखा फटने से आयुषी गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया. घटना के बाद आरोपी हरपाल वहां से फरार हो गया. परिजन आयुषी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. शशिपाल ने बताया कि बच्ची के उपचार में व्यस्त होने के कारण वह उस दिन थाने में तहरीर नहीं दे पाए.


मां के सामने 4 नवजात पिल्लों को हैवानों ने जिंदा जलाया, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


एक बार फिर से बेजुबान जानवरों पर इंसानी जुल्मो-सितम का कहर बरपा है. हैदराबाद में शनिवार को उस वक्त इंसानी क्रूरता का भयावह चेहरा दिखा जब शनिवार को चार पपी (पिल्ले) यानी कुत्ते के बच्चे को जिंदा जलाया गया. हालांकि, यह अब तक नहीं पता चला है कि किन लोगों ने और क्यों चार पिल्ले को आग के हवाले किया. पुलिस उस इलाके में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अमानवीय काम करने वालों को पकड़ा जाए.
हैवानों ने चार मासूम पपी पिल्ले को उसकी लाचार मां के सामने ही आग के हवाले कर दिया. पपी की मां लाचार थी, भौंक रही थी, अपने नवजातों को बचाने की कोशिश कर रही थी. मगर हैवानों की चूंगल से उसके बच्चे नहीं बच पाए. बाद में मृत पपी के नजदीक मां कुतिया को रोते-बिलखते देखा गया.
इस घटना का हृदयविदारक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया. इस घटना की तस्वीर देखते ही लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. घटनास्थल के पास के लोगों ने इसकी सूचना सामुदायिक पशु रक्षक टीम को दी. जैसे ही यह सामुदायिक पशु रक्षक टीम  घटनास्थल पर पहुंची, उन्होंने देखा कि उन पपी यानी पिल्ले में से एक पपी जिंदा है. वे तुरंत इसे बचाने के लिए जुटे. हालांकि, तीन पिल्ले पहले ही मर चुके थे और वह चौथे को बचाने में जुटे थे. टीम ने पिल्ला को पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया. मगर बाद में चौथे पिल्ले की भी मौत हो गई.
The People For Animals के कार्यकर्ता ने क्रूरता अधिनियम रोकथाम और भारतीय दंड संहिता के तहत एक पुलिस मामला दर्ज कराय. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बता दें कि हाल के वर्षों में जानवरों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं.


अयोध्या में 3.35 लाख दीप सजकर तैयार, आज बड़ा एलान कर सकते हैं सीएम योगी


अयोध्या में मंगलवार को होने वाले दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम की प्रतिमा लगाने की घोषणा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिमा की कुल ऊंचाई 201 मीटर हो सकती है जो कि विश्व की न सिर्फ नायाब प्रतिमा होगी बल्कि सबसे ऊंची भी होगी। हालांकि ऊंचाई को लेकर अभी कोई अंतिम आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। प्रतिमा के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर कहा था कि प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए भले ही हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना पड़े, पर अयोध्या को भव्य रूप देने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि के निर्देशन में तीन लाख दीपों को जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कवायद अंतिम चरण में पहुंच गई है। विवि प्रशासन ने अपने पांच हजार वॉलंटियर्स के साथ सोमवार शाम तक राम की पैड़ी के 24 घाटों पर तीन लाख 35 हजार दीपक सजा दिए हैं। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम राम की पैड़ी स्थित घाट पर पहुंच गई है। टीम प्रत्येक घाट की वीडियोग्राफी कर रही है।
12 घाटों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होना है। इसमें तीन लाख दीये जलाकर अयोध्या की देव दीपावली को विश्व रिकॉर्ड में अंकित कराया जाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सोमवार सुबह ही वॉलेंटियर्स अपने निर्धारित घाटों पर पहुंच गए। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दिन भर घाटों पर दीपक रखे।
इसके बाद अवध विवि की ओर से प्रत्येक घाट पर निर्धारित दो संयोजकों ने दीयों को जोड़कर घाट के हिसाब से सूची तैयार की। पूरी सूची तैयार होने के बाद 3 लाख 35 हजार दीये सभी 12 घाटों पर जोड़े गए। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम को भी घाट के हिसाब से सूची सौंप दी गई। अब मंगलवार को इन दीयों के जलने के बाद फिर से गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम दीयों की गणना करेगी।
अवध विवि के वीसी प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि रिकॉर्ड बनने से अयोध्या दीपोत्सव की ख्याति बढ़ेगी। इसके लिए घाटों का उन्होंने निरीक्षण किया है। सभी 24 संयोजक और 12 पर्यवेक्षकों को निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। कुल 3.35 लाख दीये घाटों पर रखे गये हैं। उन्होंने बताया है कि कार्यकर्ताओं व अधिकारियों में रिकॉर्ड बनाने को लेकर काफी उत्साह है।
सोमवार को घाटों पर दीप सज जाने के बाद कई बार ऐसी परिस्थितियां आईं कि बंदरों के समूह आ गए। उनके गुजर जाने के बाद दीप अपने निर्धारित स्थान से या तो हट गए या फिर टूट गए। अगर ऐसा ही रिकॉर्ड के समय हुआ तो रिकॉर्ड बनना मुश्किल हो जाएगा।


संजीव कुमार को बाहर कर ये रोल हथियाना चाहते थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के चक्कर में बदल गया था सबकुछ

 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजीव कुमार की आज पुण्यतिथि है। उन्होंने फिल्मी परदे पर कई तरह के चुनौती भरे किरदार कर दर्शकों के दिलों को जीता। बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले संजीव कुमार बहुत जल्द दुनिया को अलविदा कह गए। संजीव कुमार की फिल्मों और जया बच्चन के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी के कई किस्से मशहूर हैं लेकिन शोले फिल्म में ठाकुर का किरदार उनके अभिनय से अमर हो गया।
संजीव कुमार का महज 47 की उम्र में साल 1985 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। संजीव कुमार को दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। साल 1960 में आई फिल्म हम हिंदुस्तानी संजीव कुमार की पहली फिल्म थी। संजीव कुमार को हमेशा इस बात का डर रहता था कि वो जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह देंगे इसके पीछे उनका एक डर था जो उनके मन में बैठ गया था। दरअसल संजीव कुमार के घर सभी मर्दों ने 50 से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था ऐसे में संजीव कुमार को भी यही लगता था कि वो भी 50 से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह देंगे।
संजीव कुमार और जया बच्चन की जोड़ी एक समय बहुत हिट रही। संजीव कुमार ही ऐसे एक्टर थे जिनके साथ जया ने पति से लेकर ससुर तक के रोल किए। फिल्म कोशिश में पति का रोल अनामिका में प्रेमी का किरदार शोले में ससुर का रोल और सिलसिला में भाई का रोल कर दोनो ने बड़े परदे पर काफी सुर्खियां बटोरी। एक समय ऐसा भी आ गया कि परदे पर संजीव कुमार और जया बच्चन की जोड़ी को देखने के लिए इनके फैंस काफी उत्साहित रहते थे।
कहा जाता है कि संजीव कुमार को एक बार नूतन ने सेट पर थप्पड़ मार दिया था। दरअसल 1969 में फिल्म देवी की शूटिंग चल रही थी। इसमें हीरो थे संजीव कुमार और हीराइन थीं नूतन। शूटिंग के दौरान सेट पर एक पत्रिका में छपी अपने और संजीव के अफेयर की खबर को देखते ही नूतन का पारा चढ़ गया। खबर में लिखा था कि नूतन अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं और पति से अलग होकर संजीव कुमार के साथ घर बसाना चाहती हैं लेकिन आखिरी शूटिंग शेड्यूल के दौरान उन्होंने संजीव कुमार को एक कोने में बुलाया और संजीव कुमार के गाल पर जोरदार तमाचा मारा।
शायद आप नहीं जानते होंगे फिल्म शोले में संजीव कुमार ने जो ठाकुर का रोल निभाया था उसे धर्मेन्द्र करना चाहते थे। उस समय हेमा मालिनी के प्यार के दीवाने दो एक्टर्स थे एक तो धर्मेन्द्र और दूसरे संजीव कुमार। फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी उलझन में पड़ गए। रमेश सिप्पी ने धर्मेन्द्र से कहा कि तुम्हें वीरू का रोल निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा यदि तुम ठाकुर बनोगे तो मैं संजीव कुमार को वीरू का रोल दे दूंगा। 
ट्रिक काम कर गई और धर्मेन्द्र ने यह जिद छोड़ दी और इतिहास गवाह है ठाकुर के रोल के कारण संजीव कुमार को आज तक याद किया जाता है। हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की कई एक्ट्रेस उनकी जिंदगी में आईं लेकिन जब हेमा मालिनी ने उनके प्यार को ठुकरा कर एक्टर धमेंद्र से शादी कर ली तो हेमा के एकतरफा प्यार में संजीव ने सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी।




Aaj Tak नॉनस्टॉप 100: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त


जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे में पिछले 48 घंटे से जारी बर्फबारी से बुरा हाल है. हर तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई है. जोजिला में बर्फबारी के बीच फंसे 2 ट्रक पिछले तीन दिनों से वहां फंसे हुए हैं. आसपास खाने-पीने का कोई प्रबंध नहीं था. बाद में बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने रेस्क्यू कर ड्राइवरों को निकाला. वहीं, राजौरी का मुगल रोड फिर से खोल दिया गया है. दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर, हिमाचल के चंबा में भी बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिवाली के अवसर पर आज अयोध्या में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की महत्वपूर्ण खबरें.


अहमदाबाद के ट्रैफिक ने छुटाए हॉलीवुड के सुपरहीरो Thor के पसीने, हालात देख कह डाली ये बात

                                  
हॉलीवुड स्टार और सुपरहीरो थॉर का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ इन दिनों अहमदाबाद में शूटिंग कर रहे हैं. थानोस जैसे विलेन के पसीने छुटा देने वाले सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले  एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भारत में ट्रैफिक के हालात को देखकर हैरान रह गए. अपनी कार के सामने ट्रैफिक जाम के दौरान कारों ऑटो रिक्शा और बाइकों की कतारें देखकर वे सकते में आ गए. क्रिस हेम्सवर्थ ने इसे खूबसूरत अव्यवस्था का नाम दिया.
फिल्म थॉर में थॉर की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स  की फिल्म ढाका की शूटिंग के सिलसिले में भारत में हैं. उन्होंने रविवार रात एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की जिसमें वह अपनी कार की पिछली सीट से बाहर के दृश्य को कैमरे में कैद करने के लिए कैमरा पैन करते नजर आ रहे हैं.  उन्होंने लिखा खूबसूरत अव्यवस्था.
एक अन्य वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा ट्रैफिक बढ़ रहा है. यह एक अच्छी व्यवस्था है यहां हम चौराहे पर हैं और कोई भी आगे नहीं बढ़ रहा सिवाय हमारी कार के जो रोड के गलत साइड की ओर जा रही है यह क्या हो रहा है हेम्सवर्थ पिछले सप्ताह भारत आए. उन्होंने ढाका की शूटिंग तीन नवंबर से शुरू की थी.




आईएनएस अरिहंत का मिशन सफल, पीएम ने बताया बड़ी कामयाबी: कहीं से भी चीन, पाकिस्‍तान तक दाग सकता है मिसाइल

न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल दागने की क्षमता वाली भारत की पहली सबमरीन आईएनएस अरिहंत अब पूरी तरह ऑपरेशनल है। पनडुब्बी ने अपना पहला डेटेरेंस पैट्रोल पूरा कर लिया है। 6000 टन वजनी अरिहंत बीते 3 दशकों से बेहद खुफिया कार्यक्रम के तहत विकसित किया जा रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बधाई दी है। उन्होंने क्रू मेंबर्स समेत उन सभी लोगों को बधाई दी जोकि इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे। पीएम ने कहा कि उन्हें इतिहास में याद रखा जाएगा। बता दें कि यह सबमरीन न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी के तहत आती है जिसकी अगुआई खुद पीएम मोदी करते हैं। मोदी ने ऐसे न्यूक्लियर क्षमता वाली सबमरीन को आज के वक्त की जरूरत बताया। पीएम के मुताबिक जो लोग परमाणु ताकत के जरिए ब्लैकमेलिंग करते हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
अरिहंत भारत के लिए सामरिक नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल इसमें समुद्र के अंदर कहीं से भी शहरों को तबाह कर सकने लायक मिसाइलें दागने की क्षमता है। इसके अलावा एक खासियत यह भी है कि यह लंबे वक्त तक दुश्मन की नजर में न आकर वार कर सकने में सक्षम है। यह दुश्मन मुल्क की समुद्री सीमा के नजदीक जाकर गहरे पानी के अंदर से उनके ऊपर विनाशक परमाणु मिसाइलें दाग सकता है। अगर जमीन पर स्थित छोटी रेंज की मिसाइलों से  निशाना बनाना मुश्किल हो तो ऐसी परिस्थिति में ये सबमरीन बेहद कारगर है। इस उपलब्धि के साथ भारत भी अमेरिका और रूस की तरह उन देशों के समूह में शामिल हो गया है जो जमीन और हवा के अलावा समुद्र के जरिए भी दुश्मन पर हमला कर सकता है।



यूपी के हरदोई में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे 4 गैंगमैन ट्रेन से कटे


यूपी के हरदोई जनपद के संडीला और उमरताली रेल परिपथ के बीच ट्रेन से कटकर 4 गैंगमैन की मौत हो गई। यह हादसा समय हुआ जब गैंगमैन पटरी पर काम कर रहे थे। इस घटना के बाद से रेलवे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर 12 के आसपास की है। चारो गैंगमैन संडीला-उमरताली रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई। इस घटना के बाद से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे पुलिस और जांच दल पहुुंच चुका है।
अमृतसर में भी कुछ दिन पहले हुआ था भयानक हादसा
दशहरे के मौके पर अमृतसर के जोड़ा फाटक के नजदीक रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान ट्रेन से कुचलने के कारण 61 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 72 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद मामले की सीबीआई जांच के लिए पीआईएल दायर की गई थी। हादसे के बाद से ही लोगों में नवजोत कौर को लेकर काफी गुस्सा था। लोगों को कहना था जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त नवजोत कौर वहां मौजूद थीं लेकिन हादसे के बाद वहां से निकल गईं।