30 जुलाई 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नासा के साथ मिलकर विकसित निसार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 रॉकेट के जरिए भारतीय समयानुसार शाम 5:40 बजे सफलतापूर्वक लॉन्च किया। 2,392 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट 747 किमी ऊंची सूर्य-समकालिक कक्षा में स्थापित हुआ। निसार दुनिया का पहला दोहरी-फ्रीक्वेंसी रडार सैटेलाइट है, जो नासा के L-बैंड और इसरो के S-बैंड रडार का उपयोग करता है। यह 242 किमी चौड़े स्वाथ के साथ हर 12 दिन में पृथ्वी की सतह को स्कैन करेगा, जो भूकंप, भूस्खलन, ग्लेशियर हलचल, और जलवायु परिवर्तन जैसे बदलावों को 5-10 मीटर रिज़ॉल्यूशन के साथ मॉनिटर करेगा। 1.5 बिलियन डॉलर की लागत वाला यह मिशन आपदा प्रबंधन, कृषि, और पर्यावरण अध्ययन के लिए खुले डेटा प्रदान करेगा। इसरो ने S-बैंड रडार, सैटेलाइट बस, और लॉन्च सेवाएं दीं, जबकि नासा ने L-बैंड रडार और 12 मीटर का परावर्तक एंटेना प्रदान किया। यह भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग का ऐतिहासिक कदम है।
Welcome to Krisha News
#KamchatkaEarthquake #TsunamiWarning #RussiaQuake #DonaldTrump #PacificR...
29 जुलाई 2025 को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का महाशक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचट्स्की से 119 किमी दूर और 19.3 किमी की गहराई पर था। यह 1952 के बाद क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली भूकंप है, जिसने 3-4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें पैदा कीं, खासकर सेवेरो-कुरील्स्क में, जहां बंदरगाह और मछली प्रसंस्करण संयंत्र जलमग्न हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कारें झूलती, लोग दहशत में भागते, और समुद्री लहरें तटों पर टकराती दिख रही हैं। भूकंप के बाद 6.9 और 6.3 तीव्रता के झटके भी दर्ज किए गए। जापान में होक्काइडो और होंशू के तटों पर 3 मीटर तक की सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जबकि हवाई, अलास्का, और अमेरिका के पश्चिमी तट पर निकासी के आदेश दिए गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, "हवाई के लिए सुनामी चेतावनी लागू है, अलास्का और अमेरिका के पश्चिमी तट पर निगरानी है। जापान भी खतरे में है। कृपया tsunami.gov पर ताजा जानकारी देखें। मजबूत रहें और सुरक्षित रहें!" पेट्रोपावलोव्स्क-कामचट्स्की में एक किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त हुआ, और कुछ लोग घायल हुए, लेकिन गंभीर चोटों की कोई खबर नहीं है।
गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर: बेटे ने जमीन विवाद में माता-पिता और बहन को कुल...
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के डीलिया गांव में 27 जुलाई 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां अभय यादव (40) ने जमीन विवाद के चलते अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, अभय अपनी बहन को 15 बिस्वा जमीन दिए जाने से नाराज था, जिसके कारण परिवार में तनाव था। रविवार को बहस के बाद अभय ने पहले कुसुम पर हमला किया, फिर अपने माता-पिता को भी मार डाला। घटना के बाद वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और तीन टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। खेतों में बिखरे शवों और रक्तरंजित कुल्हाड़ी ने गांव में दहशत फैला दी। ग्रामीणों में शोक और आक्रोश का माहौल है।
#आजकीताजाखबर , ट्रंप ने पुतिन को दी 10-12 दिन की डेडलाइन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 जुलाई 2025 को स्कॉटलैंड में यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में शांति वार्ता के लिए नई डेडलाइन दी। पहले दी गई 50 दिन की मोहलत को घटाकर अब 10-12 दिन (7-9 अगस्त 2025) कर दिया गया है। ट्रंप ने पुतिन पर निराशा जताते हुए कहा कि रूस द्वारा कीव सहित यूक्रेनी शहरों पर हमले जारी हैं, जिससे शांति प्रयास बाधित हो रहे हैं। अगर इस अवधि में प्रगति नहीं हुई तो रूस और उसके व्यापारिक साझेदारों पर 100% टैरिफ और सेकेंडरी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप के इस कदम की सराहना की, जबकि रूस ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
#shortfeed Bike stunt video goes viral in Cuttack, couple fined Rs 16,00...
ओडिशा के कटक जिले के आठगढ़ इलाके में एक दंपत्ति द्वारा सोशल मीडिया के लिए रॉयल एनफील्ड बुलेट पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने कड़ी कार्रवाई की। वीडियो में युवक अपनी पत्नी को बाइक के ईंधन टैंक पर बिठाकर तेज रफ्तार और जोखिम भरे तरीके से बाइक चला रहा था। यह स्टंट इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए रिकॉर्ड किया जा रहा था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कटक RTO ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए दंपत्ति पर 16,000 रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने बताया कि ऐसी लापरवाही सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्ती बरती जाएगी।
#CuttackBikeStunt #ViralVideo #RTOFine #RoyalEnfield #RoadSafety #OdishaNews
जम्मू में थार चालक की क्रूरता: बुजुर्ग को दो बार कुचला, वीडियो वायरल #sh...
जम्मू के गांधी नगर में 27 जुलाई 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक थार चालक, मनन आनंद, ने तेज रफ्तार से स्कूटी सवार 65 वर्षीय कमल दत्त को टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने गाड़ी रिवर्स कर बुजुर्ग को दोबारा कुचल दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चालक ने बुजुर्ग को गालियां दीं और धमकी दी, फिर मौके से फरार हो गया। घायल कमल दत्त को राहगीरों ने GMC अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक है। पुलिस ने गांधी नगर थाने में धारा 281, 109 और 125(a) (BNS) के तहत केस दर्ज किया और गाड़ी जब्त कर ली। आरोपी की तलाश जारी है। स्थानीय लोग इसे जानबूझकर किया गया हमला मान रहे हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)