गाड़ी से उतरते ही कैमरामैन को देखते ही रह गए तैमूर, फिर किया कुछ ऐसा... देखें Video


बॉलीवुड के स्टार किड्स में सबसे चहेते बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को लेकर पेपराजी (कैमरापर्सन) में काफी क्रेज देखने को मिलता है. तैमूर अपने मुंबई वाले घर में काफी दिनों बाद लौटे हैं. पापा सैफ अली खान और मां करीना कपूर के साथ तैमूर कुछ दिनों से बाहर थे. तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नैनी के साथ गाड़ी से उतरते हैं और कैमरापर्सन की तरफ देखना शुरू कर देते हैं. कुछ देर तक देखने के बाद तैमूर को कैमरापर्सन्स ने हाय-हैलो कह कर बुलाया. इसके बाद जब वह वापस जाने लगे तो बाय कहते हुए हाथ से इशारा किया. 
बता दें, तैमूर के आए दिन छोटी-छोटी हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर जहां भी जाते हैं मीडिया उनका पीछे करते हुए वहां पहुंच जाती है. तैमूर की तस्वीरें और वीडियो को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता है. मालूम हो कि, तैमूर के सुर्खियों में होने की पहली वजह तो उनका नाम ही था, जिसे लेकर सैफ अली खान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुए थे, और तैमूर नाम रखने को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया था. यही नहीं, तैमूर मीडिया में काफी चर्चित भी हैं.
अक्सर उनकी ढेर सारी तस्वीरें वायरल होती है. कभी वे रोते हुए नजर आते हैं तो कभी पोज देते हुए. करीना कपूर खान भी तैमूर के जन्म के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई और उनकी पहली रिलीज फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रही, जो 1 जून को रिलीज हो चुकी है.



देश में कारोबार करना हुआ और आसान, वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की लंबी छलांग


14 साल के लड़के का बड़ा कारनामा- ठोके 556 रन, जड़े 98 चौके


#MeToo: करण बोले- भद्दे मैसेज भेजना भी उत्पीड़न, हद में ही रहना ठीक


छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर रोने लगे एसपी, बताई पूरी दास्तान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में एक मीडियाकर्मी और दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई है। हादसे के बाद दंतेवाड़ा के एसी अभिषेक पल्लव इनके बारे में बताते हुए रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पहले भी यहां मीडिया कर्मी आए थे। यहां गांव के लोगों ने मीडिया कर्मियों से खूब बात की और कहा कि वह कैसे 30 साल बाद पहली बार चुनाव में हिस्सा लेंगे और वोट करेंगे।  


गांव के लोगों ने मीडियाकर्मियों से आपबीती बताई कि उन्हें नक्सलियों ने कितना परेशान किया है। उन्होंने कैसे यह रोड उनके लिए लाइफ लाइन है। उन्होंने दस दिन नक्सिलिओं से मार खाने के बाद भी रोड बनाने का फैसला किया। गांव वालों ने एक भी बात नक्सलियों की नहीं सुनी। एसपी ने कहा कि गांव वालों ने मुझसे भी कहा कि सर हम मर जाएंगे लेकिन रोड बनाकर रहेंगे। इसके बाद यह सभी बातें मीडिया के माध्यम से बाहर जाने लगीं तो नक्सलियों ने मीडियाकर्मियों को टारगेट किया।  

अगर मीडियाकर्मियों को धक्का नहीं दिया होता तो दो और मीडियाकर्मी मारे जाते

एसपी ने कहा कि रात जब फायरिंग शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को नहीं बल्कि मीडिया को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने अगर मीडियाकर्मियों को धक्का नहीं दिया होता तो दो और मीडिया कर्मी इस हादसे में मारे जाते।  


बता दे कि कवरेज करने के लिए दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम छत्तीसगढ़ पहुंची थी। तभी वे नीलवाया के जंगल में नक्सलियों के एंबुश में फंस गए। कुछ दिन पहले माओवादियों ने कहा था पत्रकारों को खतरा नहीं है। शहीद हुए दो सुरक्षा कर्मियों में एक एएसआई और एक जवान हैं। घायल हुए दो जवानों का नाम जवान विष्णु नेताम और राकेश कौशल है। इनके अलावा एक मीडिया कर्मी और अन्य भी घायल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले पर डीआईजी पी. सुंदरराज का कहना है, 'आज हमारी गश्ती पार्टी पर अरनपुर में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में हमारे दो कर्मी शहीद हो गए हैं। साथ ही दूरदर्शन के कैमरामैन भी घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जो दो सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कैमरामैन का नाम अच्युतानंद साहू है।

खेल मंत्री और आई एंड बी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने छत्तीसगढ़ हमले पर कहा, 'हम कैमरामैन के परिवार के साथ खड़े हैं, हम उनके परिवार का ख्याल रखेंगे। हम उन सभी मीडिया के लोगों को सलाम करते हैं दो कवरेज के लिए ऐसी खतरनाक स्थितियों में जाते हैं, उनकी बहादुरी को याद रखा जाएगा।'

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इन हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। डॉ. सिंह ने इस हमले में पुलिस के दो जवानों और दूरदर्शन नई दिल्ली के एक कैमरामेन की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह नक्सलियों की कायरतापूर्ण और शर्मनाक हरकत है। शहीद जवान और कैमरामेन निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय कार्य के लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। उन पर हमला करके नक्सलियों ने देश के लोकतंत्र पर हमला किया है, जो निंदनीय है।

उन्होंने आगे कहा, देश, प्रदेश और समाज के सभी लोगों को एक  स्वर से उनकी ऐसी हरकतों की कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए और हिंसा तथा आतंक के खिलाफ सबको एकजुटता का परिचय देना चाहिए।  इस नक्सल हमले में पुलिस के उप निरीक्षक श्री रूद्रप्रताप सिंह, सहायक आरक्षक श्री मंगलराम और दूरदर्शन नई दिल्ली के कैमरामेन श्री अच्युतानंद साहू शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और अधिकारियों को उनका बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।

सूर्या 'सिंघम' के पापा Sivakumar ने सेल्फी ले रहे फैन के साथ की बदसलूकी, जमीन पर गिरा फोन- Video हुआ वायरल


छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हमला, कैमरामैन और दो जवान शहीद


टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेटे को दिया जन्म, फराह बोलीं- मैं खाला बन गई


'जानी दुश्मन' सरीखी है सांप और इस इंजीनियर की कहानी, सात बार डंसने के बावजूद है जिंदा


पाकिस्‍तान पर इंडियन आर्मी का जवाबी हमला, एलओसी पर एडमिनिस्‍ट्रेटिव हेडक्वॉर्टर को बनाया निशाना

जब रणवीर सिंह को फिल्म के सेट से निकाल फेंकना चाहती थीं रवीना टंडन


अमृतसर रेल हादसा: हाई कोर्ट ने पूछा- जब लोग खुद ट्रैक पर खड़े थे तो चीफ गेस्‍ट जिम्‍मेदार कैसे


इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: 189 लोग थे सवार, भारतीय था पायलट



अर्जुन-मलाइका की शादी को लेकर करीबी दोस्त ने किया ये खुलासा


#MeToo: सबरीमाला मंदिर के एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर पर लगे आरोप


#MeToo: अब सुहेल सेठ पर गिरी गाज, टाटा सन्स ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट


रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैंस को दिवाली गिफ्ट, 3 नवंबर को '2.0' की पहली झलक


Lion Air flight crashes in Indonesia इंडोनेशिया: 188 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश


इंडोनेशिया: उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूटा


डॉक्टर बोला- इतने लंबे करियर में आज तक कभी नहीं देखा ऐसा मामला


नन्ही बेटी के साथ पुलिस वाली की तस्वीर Viral, डीजीपी ने किया ट्रांसफर




6 माह की बेटी के साथ थाने में यह महिला कॉन्स्टेबल करती है काम, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सलाम


अमेरिका: यहूदी प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, कई घायल


इस 'बड़ी वजह' से महेंद्र सिंह धोनी को किया गया टी-20 टीम से बाहर


बीच सड़क पर हंस-हंसकर बातें कर रही थीं महिलाएं, जमीन खिसकी और जा गिरीं अंदर, देखें VIDEO

Turkey में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है. तुर्की के दियरबकिर में सड़क धंसने से दो महिलाएं नीचे जा गिरीं. इस हादसे ने सभी की सांसे रोक दीं. लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर सुजैन कुदै और नर्स ओजलेम दयमाज के साथ ये हादसा हुआ. बुधवार को शाम 4 बजे ये हादसा हुआ.
CCTV में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं सड़क पर हंस-हंसकर बातें करती हुई जा रही थीं. उसी वक्त धड़क धंसी और महिलाएं नीचे जा गिरीं. कुछ देर बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और नीचे उतरकर महिलाओं की तलाश की. वो गिरी भारी चीज के नीचे दबी हुई थीं. लोगों ने उन्हें सही सलामत ऊपर निकाल लिया. खबरों की मानें तो उनको मामूली चोटें आई हैं. ये वीडियो टर्किश सेक्यूरिटी फोर्स ने पोस्ट किया है. जिसे हजारों शेयर्स मिल चुके हैं. 
Medimagazin के मुताबिक, महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया और मामूली चोट का इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया. अब वो जगह पुलिस ने सील कर ली है. सड़क वापिस बनने के बाद उसको खोल दिया जाएगा. 


2019 में होगी बाहुबली की शादी? साहो की रिलीज का कर रहे इंतजार


इजराइल के साथ 77.7 करोड़ डॉलर का रक्षा समझौता, भारत को देगा मिसाइल डिफेंस सिस्टम




महाराजा रंजीत सिंह की पत्नी जिंदन कौर का हार नीलामी में इतने करोड़ में बिका



सिर्फ BS-VI वाहन ही अप्रैल 2020 से बिकेंगे, कार पर भी होगा लागू


करेंट अफेयर्स : 25 अक्टूबर 2018 , Current affairs - 25 October 2018



वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की


वाईएसआर कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी पर हुआ हमला, एयरपोर्ट पर मारा चाकू


विराट कोहली ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड , बनाए सबसे तेज १० हजार रन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, कोहली ने अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
कोहली और रिकॉर्ड्स का बहुत गहरा नाता है. जब भी वह बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 
विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.



खशोगी मामले में अमेरिका की पहली कार्रवाई, 21 सऊदी अफसरों का वीजा रद्द होगा


47 करोड़ का है US में प्रियंका का बसेरा: 5 रूम, स्वीमिंग पूल भी


सरदार के कद के आगे बौनी हुईं दुनिया की बड़ी प्रतिमाएं


पश्चिम बंगाल: हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़, 2 की मौत 14 लोग घायल